नया साल शुरु होने में कुछ ही समय शेष बचा है.



जानते हैं कौन-सा देश सबसे पहले नया साल मनाता है.



किरितिमाटी द्वीप पर सबसे पहले नए साल का आगमन होता है,



किरीटीमाटी द्वीप नए साल का जश्न मनाने वाला पहला स्थान है.



यह द्वीप प्रशांत महासागर एटोल, जो किरिबाती गणराज्य का एक हिस्सा है.



भारत के समय के अनुसार यहां दोपहर 3.30 बजे नया साल मनाया जाता है.



इसे क्रिसमस द्वीप (Christmas Island) भी कहा जाता है.



इसके बाद न्यूजीलैंड के चैथम द्वीप और टोंगा में नए साल का स्वागत करते है.



नए साल की शुभकामनाएं