ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वस्तुओं की खरीदारी अगर शुभ
दिन पर की जाए तो घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है.


गुरुवार का दिन देवताओं के गुरु बृहस्पति देव से संबंधित है.



इस दिन नई प्रापर्टी और इलेक्ट्रानिक का सामान खरीदना
शुभ होता है.


अगर आप भी लैपटॉब, मोबाइल खरीदना चाह रहे हैं तो
इसके लिए गुरुवार का दिन बेहद शुभ है.


गुरुवार को इन सामानों की खरीदारी करने से सौभाग्य
बढ़ता है. खरीदी गई वस्तु लंबे समय तक साथ रहती है.


गुरुवार विष्णु जी का दिन है, मां लक्ष्मी जिनकी पत्नी है.
इन सामानों की खरीदी से श्रीहरि की कृपा प्राप्त होती है.


मां लक्ष्मी का घर में वास होता है. दरिद्रता दूर होती है.



सोना-चांदी खरीदने के लिए भी गुरुवार का दिन सबसे
शुभ होता है.