मर्यादा पुरुशोतम प्रभु श्री राम को यू तो बहुत सी चीजें पसंद है, लेकिन उनकी सबसे प्रिय मिठाई है खीर. श्री राम को खीर अति प्रिय है. श्री राम को खीर उनकी माता कैकेयी के हाथ की बहुत पसंद थी. उनके और उनके भाईयों के जन्म के समय सबसे पहले खीर बनाई गई थी. 14 साल के वानवास के बाद जब प्रभु श्री राम अयोध्या वापस आए तब भी उनके आने की खुशी में अन्य पकवानों के साथ खीर बनाई गई थी. भगवान राम को अन्य चीजें भी बहुत पसंद थी, पंजीरी, बेर, कंदमूल या मीठे बेर, केसर भात.