ब्रुनेई में प्रधानमंत्री मोदी उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद का दौरा करेंगे. इस मस्जिद का नाम ब्रुनेई के 28वें सुल्लान उमर अली सैफुद्दीन के नाम पर गया है. ब्रुनेई में इस मस्जिद का दौरा करना पीएम की यात्रा का एक विशेष पहलू है. मस्जिद परिसर में पीएम मोदी प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे. हालांकि इससे पहले भी पीएम की मस्जिदों में रुचि देखी गई है. इससे पहले उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात की शेख जायद मस्जिद का भी दौरा किया. पीएम मोदी ओमान की सुल्तान काबूज मस्जिद और सिंगापुर की चूलिया मस्जिद का भी दौरा कर चुके हैं. साथ ही वे इंडोनेशिया की इस्तिकलाल मस्जिद और इजिप्ट की अल हकीम मस्जिद का दौरा कर चुके हैं. उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद का दौरा भी उनकी इसी परंपरा का हिस्सा है.