लूसिफ़ेर शब्द का इस्तेमाल शैतान के लिए किया जाता है. हालांकि हिंदू धर्म में शैतान के लिए लूसिफ़ेर शब्द का इस्तेमाल नहीं होता. हिंदू धर्म में शैतान को असुर, दैत्य, राक्षस आदि शब्द से संदर्भित करते हैं. ईसाई, यहूदी और इस्लाम में शैतान के लिए लूसिफ़ेर का प्रयोग किया जाता है. बाइबल के अनुसार, पापकर्मों के कारण लूसिफ़ेर को स्वर्ग से निकाला गया था. इसके बाद लूसिफ़ेर का नाम बदलकर शैतान हो गया. लूसिफ़ेर को परमेश्वर का मुख्य रूप से विरोधी माना जाता है. इसलिए यह कह सकते हैं कि लूसिफ़र का अर्थ शैतान ही है. और लूसिफ़र शब्द का प्रयोग शैतान के ही लिए किया जाता है.