भारत में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई एक संप्रदाय संस्कृति की झलक दिखाई देती है. हिंदुस्तान में हिंदुओं की आबादी सबसे ज्यादा है, बंटवारे के वक्त कई मुसलमान पाकिस्तान चले गए थे. हिंदुस्तान में आने वाला पहला मुसलमान व्यक्ति था मुहम्मद बिन कासिम. 712 ई. में अरब आक्रमणकारी मुहम्मद बिन कासिम ने भारत पर पहला सफल मुस्लिम आक्रमण किया था. कासिम ने सिंध के शासक दाहिर को युद्ध में पराजित कर दिया था, हालांकि थोड़े समय बाद ही कासिम की पकड़ कमजोर हो गई. इस युद्ध के बाद पहली बार हिंदू और मुसलमान संस्कृति संपर्क में आई और दोनों के बीच आपसी आदान प्रदान संभव हुए थे. हालांकि ऐसा नहीं है कि इससे पहले यहां इस्लाम धर्म नहीं था. भारत में आज मुस्लिम आबादी लगभग 20 करोड़ से है.