पर्स या वॉलेट का इस्तेलाम आमतौर पर पैसे रखने के लिए होता है. लेकिन कई लोग पर्स में कुछ भी चीजें रख देते हैं. जिसका गहरा प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है. कई लोग पर्स में फोटो भी रखते हैं. जानें क्या ये सही है? पर्स में गुस्सा या क्रोध वाली तस्वीरें भूलकर भी न रखें. देवी-देवताओं की फोटो भी पर्स में रखने से बचना चाहिए. साथ ही किसी व्यक्ति की फोटो भी पर्स में नहीं रखनी चाहिए. अपने पर्स में किसी मृत व्यक्ति की तस्वीर भी न रखें. इन तस्वीरों को पर्स में रखने से नकारात्मकता और कर्ज बढ़ता है.