पूजा-अनुष्ठानों में दूर्वा का उपयोग करना शुभ होता है.

लेकिन देवी पूजा में दूर्वा चढ़ाना वर्जित माना जाता है.

इसलिए मां दुर्गा को भी दूर्वा घास
नहीं चढ़ाया जाता.


आखिर इसका क्या कारण है आइये जानते हैं?

ज्योतिष के अनुसार दूर्वा का संबंध मंगल ग्रह से है.

मंगल को आक्रमक, उग्र और मर्दाना ऊर्जा के लिए जाना जाता है.

मां दुर्गा का रूप सृजन, पालन, संहार और शक्ति को दर्शाता है.

दूर्वा मंगल की ऊर्जा से जुड़ा है, जो देवी की सौम्यता और मातृत्व के विपरीत है.

इसलिए मां दूर्गा की पूजा में दूर्वा नहीं चढ़ाया जाता है.

इससे ऊर्जाएं असंगत होती है और पूजा का फल नहीं मिलता.