दशहरा का त्यौहार 12 अक्टूबर को मनाया जाएगा और ये त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना गया है.



दशहरा को विजयदशमी भी कहा जाता है.



धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दशहरा का त्यौहार मानाने के पीछे 2 प्रमुख कारण बताये गए है, आईये जानते है.



माता सीता को रावण की कैद से मुक्त करने के लिए भगवान राम और रावण के बिच भयंकर युद्ध हुआ था.



युद्ध में भगवान राम ने रावण का वध करके विजय प्राप्त करी और इसके उपलक्ष्य में दशहरा का पर्व मनाया जाता है.



इसलिए इस दिन जगह जगह रावण के पुतले बना कर उनको जलाया जाता है, जो असत्य पर सत्य की जीत को दिखता है.



इस दिन मां दुर्गा ने चंडी का रूप धारण करके महिषासुर नामक असुर का वध भी किया था.



मां दुर्गा और महिषासुर दैत्य के बिच ये युद्ध लगातार 9 दिनों तक हुआ और 10वें दिन वध करके पूरी सेना को परास्त किया.



इसलिए 10वें दिन दशहरा के पर्व मान्य जाता हे और देवी दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन भी किया जाता है.