श्मशान या कब्रिस्तान में अक्सर लोग शाम या रात के वक्त जानें से डरते हैं.
Published by: एबीपी लाइव
इसका कारण है कम प्रकाश का समय
September 4, 2024
Published by: एबीपी लाइव
September 4, 2024
श्मशान घाट पर शवों का दाह संस्कार किया जाता है.इसीलिए इस जगह को आत्माओं, भूत-प्रेत का निवास भी माना जाता है.
Published by: एबीपी लाइव
ऐसा माना जाता है शाम या अंधेरे के समय श्मशान में लोग जाने से डरते हैं.
यह भी माना जाता है डर का कारण भूत प्रेत के होने का भय भी है.
September 4, 2024
Published by: एबीपी लाइव
रात के समय श्मशान या कब्रिस्तान की जगह सुनसान होती है जिस वजह लोग वहां जाने से डरते हैं.
साथ ही ऐसी जगहों पर नकारात्मक ऊर्जाओं के होने के कारण श्मशान में रात के समय डर लगता है.
यह भी माना जाता है कि रात में इन स्थानों के पास से गुजरने से आत्माओं का सामना कर सकते हैं या फिर उन बुरी आत्माओं का शिकार हो सकते हैं.
September 4, 2024
श्मशान में अघोरी भी होते हैं इसलिए जैसे ही चंद्रमा आकाश में नजर आने लगे उस समय से लेकर सूर्योदय तक जीवित मनुष्यों को श्मशान घाट के करीब से नहीं गुजरना चाहिए.