काशी के कण-कण में भगवान शिव का वास है.



काशी भगवान शिव के त्रिशूल पर बसी हुई है.



काशी शहर भगवान शिव को समर्पित है.



जितने मंदिर काशी में भगवान शिव के हैं उतने मंदिर शायद ही पूरी दुनिया में मिलेंगे.



काशी विश्वनाथ मंदिर, भगवान शिव के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है.



भगवान शिव और देवी पार्वती के विवाह के बाद उन्होंने कैलाश छोड़ दिया और एक सिद्ध क्षेत्र में बसने का फैसला किया.



उसके बाद उन्होंने काशी को चुना.



काशी में आने के बाद भगवान शिव यहां ज्योतिर्लिंग के रूप में स्थापित हो गए.



इसीलिए काशी भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है.