महिलओं के पीरियड्स होना के पीछे कई वैज्ञानिक कारण
मौजूद हैं लेकिन पौराणिक कथाओं में भी इसका जिक्र मिलता है.


भगवत पुराण के अनुसार इंद्र देव ने अपने एक पाप के दुष्फल
से बचने के लिए महिलओं को मासिक धर्म का भोगी बना दिया.


एक बार जब असुरों ने स्वर्ग पर अपना आधिपत्य कर लिया था
तब इंद्र देव को अपना आसन छोड़कर स्वर्ग से भागना पड़ा.


ब्रह्म देव ने इंद्र को ब्राह्मण के पास जाने का मार्ग दिखाया.
ब्राह्मण की पत्नी राक्षसी थी उसने तपस्या फलित नहीं होने दी.


इंद्र ने क्रोध में आकर ब्राह्मण और उसकी पत्नी की
हत्या कर दी. इससे उन्हें ब्रह्म हत्या का पाप लगा.


इंद्र ने अपने पाप को बांटने के लिए धरती, पेड़, जल और महिला
का चयन किया.


इंद्र देव के इसी पाप के भागीदार होने के कारण महिलाओं को
मासिक धर्म सहना पड़ता है, ऐसी मान्यता है.


हालांकि आधुनिक युग में वैज्ञानिक मत इस बात को नहीं मानता है.