सोने के आभूषण महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. महिलाएं कई तरह से सोने के आभूषण पहनकर सजती-संवरती है. लेकिन पैरों में सोना पहनना वर्जित होता है, जानें आखिर क्यों? शास्त्रों के अनुसार कमर के नीचे सोने के आभूषण नहीं पहनने चाहिए. पैरों में सोने के पायल या बिछिया भी नहीं पहनने चाहिए. सोना का संबंध लक्ष्मी जी से है और भगवान विष्णु को भी यह प्रिय है. पैर में सोना पहनने से मां लक्ष्मी और श्रीहरि नाराज होते हैं. ज्योतिष के अनुसार सोना को गुरु ग्रह का प्रतीक माना जाता है. इसलिए भूलकर भी पैर में सोना नहीं पहनना चहिए.