नारियल को श्रीफल भी कहते हैं, जोकि बहुत पवित्र है.

पूजा और शुभ कार्यों में नारियल का इस्तेमाल होता है.

देवी-देवताओं को भी नारियल चढ़ाया जाता है.

लेकिन हिंदू धर्म में महिलाएं नारियल नहीं फोड़ती है.

जानें महिलाओं को नारियल फोड़ना क्यों निषेध होता है.

मान्यता है कि नारियल फोड़ने से गर्भ पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

क्योंकि नारियल फोड़ना बीज फोड़ने के समान होता है.

स्त्री संतान को बीज के रूप में ही जन्म देती है.

इसलिए महिलाओं को नारियल फोड़ना वर्जित होता है.

महिलाएं पूजा में नारियल चढ़ाती हैं लेकिन फोड़ती नहीं हैं.