ईसाई समुदाय के लोग यीशु के जन्म की खुशी में क्रिसमस मनाते हैं. क्रिसमस का त्योहार हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है. लोग इस दिन एक दूसरे को मैरी क्रिसमस कहकर शुभकामना देते हैं. क्रिसमस की शुभकामना देने के लिए हैप्पी की जगह मैरी प्रयोग होता है. क्या आप जानते हैं कि मैरी क्रिसमस क्यों कहते हैं और इसका क्या अर्थ है. मैरी का अर्थ होता है खुश या आनंदित होना. मशहूर साहित्यकार चार्ल्स डिकेंस ने अपनी नॉवेल में इसका प्रयोग किया था. चार्ल्स डिकेंस ने नॉवेल में We Wish You a Merry Christmas का प्रयोग किया. ये किताब उन दिनों खूब लोकप्रिय हुई और धीरे-धीरे मैरी शब्द जुड़ गया. इसके बाद से लोग हैप्पी क्रिसमस की जगह मैरी क्रिसमस कहने लगे.