जल्द ही साल 2025 की शुरुआत होने वाली है.



साल 2025 किस मूलांक के लिए होगा भाग्यशाली



2025 का जोड़ करेंगे तो 2+0+2+5= 9 आएगा.



9 नंबर हनुमान जी का नंबर है.



9 नंबर बहुत शक्तिशाली मूलांक माना गया है.



साल 2025 में सभी रोज करें हनुमान चालीसा का पाठ



हनुमान चालीसा का पाठ करने से सभी को लाभ होगा.



9 नंबर का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है.



किसी भी मंत्र का जाप 108 बार किया जाता है, जिसका जोड़ 9 है. वहीं हमारे 27 नक्षत्र है जो 9 बनाते हैं, साथ ही हमारे ग्रह भी 9 हैं.