पीली सरसों का ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्व बताया गया है.



सरसों के दाने खाने के अलावा हमें बुरी नजर से बचाने
का काम भी करते हैं.


सरसों के दाने घर से नेगेटिव ऊर्जा को दूर कर देते हैं.



घर की सभी बाधाएं शांत करने और प्रसन्नता का माहौल
बनाए रखने के लिए पीली सरसों से घर में हवन करें.


मान्यता है कि हवन में पीली सरसों के साथ गुड़, घी, गूग्गल
की आहूति देने से घर के क्लेश दूर होते हैं.


सुबह पूजा करते वक्त गोबर के उपले पर थोड़े से पीले सरसों
के दाने डालकर जलाएं.


इसके बाद इसका धुआं पूरे घर में दिखाएं. ऐसा करने से घर
में मां लक्ष्मी का वास होता है, ऐसी मान्यता है.


घर में हवन के दौरान पीली सरसों डालने से वातावरण शुद्ध
होता है. बीमारियां दूर होती है.