चतुर्दशी पर भगवान शिव की पूजा करने से मिलेगाा मोक्ष



कार्तिक मास की शुक्ल चतुर्दशी का बड़ा महत्व बताया गया है



इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु और महादेव की पूजा करनी चाहिए



जिससे व्यक्ति की जीवन की सभी संकट दूर होती हैं



उन्हें जन्म और मृत्यु के बंधन से मुक्ति मिलती है



भगवान महादेव और श्री हरि विष्णु की संयुक्त रूप से पूजा करने से



जीवन के सारे संकट दूर होते हैं



व्यक्ति जीवन-मरण के बंधन से मुक्त होकर सीधे



बैकुंठ को प्राप्त करता हैं



इसीलिए इस दिन को बैकुंठ चतुर्दशी भी कहा जाता है