जिनका नाम चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ अक्षर से शुरू होता है उनकी राशि मेष होती है. मेष राशि का चिह्न मेढा है और इसके स्वामी ग्रह मंगल हैं.

जिनका नाम ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो अक्षर से शुरू होता है उनकी राशि वृषभ होती है. वृषभ राशि का चिह्न बैल है और इसके स्वामी शुक्र ग्रह हैं.

जिनका नाम का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह अक्षर से शुरू होता है वो मिथुन राशि के होते हैं. मिथुन राशि का चिह्न युवा दंपति है और इसके स्वामी बुध ग्रह हैं.

जिनका नाम ही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डो अक्षर से शुरू होता है वो कर्क राशि के होते हैं. कर्क राशि चिह्न कैकडा है और स्वामी चंद्रमा हैं.

जिनका नाम मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे अक्षर से शुरू होता है वो सिंह राशि के होते हैं. सिंह का चिह्न शेर है और इसके स्वामी सूर्य हैं.

जिनका नाम ढो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो से शुरू होता है उनकी राशि कन्या होगी. कन्या राशि चिह्न कुंवारी कन्या है और स्वामी बुध ग्रह हैं.

जिनका नाम र, री, रू, रे, रो, ता, ति, तू, ते से शुरू होता है उनकी राशि तुला है. तुला राशि चिह्न तराजू है और स्वामी शुक्र हैं.

जिनका नाम तो, न, नी, नू, ने, नो, या, यि, यू से शुरू होता है वह वृश्चिक राशि के होते हैं. इनका राशि चिह्न बिच्छु है और स्वामी ग्रह मंगल हैं.

जिनका नाम य, यो, भा, भि, भू, ध, फा, ढ, भे से शुरू होता है उनकी राशि धनु है. धनु राशि चिह्न धनुष है और इसके स्वामी गुरु हैं.

जिनका नाम भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी से शुरू होता है उनकी राशि मकर है. मकर राशि चिह्न मगरमच्छ है और स्वामी ग्रह शनि हैं.

जिनका नाम गू, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, द से शुरू होता है उनकी राशि कुंभ है. कुंभ राशि चिह्न घड़ा कलश है और स्वामी ग्रह शनि हैं.

जिनका नाम दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची से शुरू होता है उनकी राशि मीन है. मीन राशि चिह्न मछली है और स्वामी ग्रह गुरु हैं.