चांद पर किसने खेला था गोल्फ?



अमेरिकी एस्ट्रोनॉट एलन शेफर्ड चांद पर गोल्फ खेलने वाले इकलौते शख्स हैं



एलन शेफर्ड ने 6 फरवरी 1971 को चंद्रमा की सतह पर गोल्फ बॉल हिट की थी



इस दौरान एलन शेफर्ड के साथ शौकिया गोल्फर भी मौजूद थे



इन दोनों की जोड़ी ने चांद पर सबसे ज्यादा चलने का रिकॉर्ड भी बनाया था



ये दोनों साइंटिफिक मिशन अपोलो-14 के तहत चांद पर गए थे, जो काफी मायनों में सफल था



ये दोनों अंतरिक्ष यात्री 9 घंटे 24 मिनट तक चांद की सतह पर रहे थे



एलन शेफर्ड का जन्म 18 नवंबर 1923 ईं. को अमेरिका के न्यू हैंपशायर में हुआ था



अपनी दो यात्राओं के दौरान शेफर्ड 217 घंटे तक स्पेस में रहे



74 साल की उम्र में कैलिफॉर्निया में एलन शेफर्ड का निधन हो गया