वैज्ञानिकों ने सौर मंडल के बाहर एक ग्रह खोजा है, जो बृहस्पति से भी 10 गुना बड़ा है.



NASA के वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्होंने ब्रह्मांड में ऐसे ग्रह का पता लगाया है जहां 23 घंटे का एक साल होता है.



वैज्ञानिकों ने उस ग्रह का नाम WASP-18b रखा है और कहा है कि वो बृहस्पति से भी 10 गुना बड़ा है.



वैज्ञानिकों का दावा है कि WASP-18b ग्रह पर पानी मौजूद है.



वैज्ञानिकों के मुताबिक, WASP-18b ग्रह पर टेम्परेचर 2700 डिग्री सेल्सियस तक रहता है.



NASA के मुताबिक, इस ग्रह की खोज 2009 में की गई थी. ये पृथ्वी से 400 प्रकाश वर्ष दूर है.



2009 में इसे ट्रांजिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट (TESS), हब्बल और स्पिट्जर टेलिस्कोप की मदद से खोजा गया था.



जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप ने यहां पानी की खोज की है.



यह ग्रह हमेशा अपने तारे के सामने रहता है, ठीक वैसे ही जैसे चंद्रमा का एक हिस्सा हमेशा पृथ्वी के सामने होता है.



ये ग्रह बृहस्पति की तुलना में 10 गुना ज्यादा बड़ा दिखाई देता है.