बरखा बिष्ट सेनगुप्ता ओटीटी प्लेटफॉर्म की टॉप एक्ट्रेस में शामिल हो चुकी हैं
बरखा बिष्ट सेनगुप्ता का जन्म 28 दिसंबर 1979 को हिसार के हरियाणा में हुआ था
लेकिन एक्ट्रेस का पालन -पोषण कोलकाता में हुआ
बरखा ने अपने स्कूल की पढाई केंद्रीय विद्यालय फोर्ट विलियम, कोलकाता से पूरी की
उन्होंने अपने ग्रेजुएशन की पढाई सिम्बायोसिस कॉलेज,पुणे से की
सिम्बॉयसिस कॉलेज से उन्होंने बी.कॉम की डिग्री हासिल की है
बरखा ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत अपने कॉलेज के दिनों से ही कर दी थी
मॉडलिंग के दौरान बरखा ने एक्टिंग की ओर आने का फैसला किया
इसके लिए वे अपने पापा की मर्जी के खिलाफ मुंबई आ गई थीं
बरखा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल कितनी मस्त है लाइफ से की थी