अटल ब्रिज देश का सबसे लंबा समुद्री ब्रिज होगा, जिसकी लंबाई 21.8 किलोमीटर होगी इस पुल का 16.5 किलोमीटर हिस्सा समुद्र के ऊपर और 5.5 किलोमीटर हिस्सा जमीन के ऊपर बना हुआ है मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक का इस्तेमाल करने के लिए आपको एक तरफ की यात्रा के लिए 250 रुपये का टोल देना होगा जबकि राउंड ट्रिप के लिए 375 रुपये खर्च करने होंगे राज्य सरकार का कहना है कि एक साल के बाद टोल की समीक्षा की जाएगी इसकी तुलना में बांद्रा-वर्ली सी लिंक का एक तरफ का टोल 85 रुपये और राउंड ट्रिप का टोल 127 रुपये है मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक का मंथली पास 12,500 रुपये का होगा इस पर मोटरसाइकिल, ऑटोरिक्शा और ट्रैक्टर चलाने पर पाबंदी होगी इस लिंक के निर्माण में 177,903 मीट्रिक टन स्टील और 504,253 मीट्रिक टन सीमेंट का इस्तेमाल किया गया है इस ब्रिज पर अभी केवल दो एक्सेस पॉइंट हैं इनमें से एक ऐरोली-मुलुंड कनेक्टर और दूसरा वाशी कनेक्टर है.