अथिया शेट्टी ने के एल राहुल से 2023 जनवरी में शादी की थी

के एल राहुल भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान हैं

अथिया के पति राहुल कर्नाटक से हैं और बचपन से क्रिकेट के फैन रहे हैं

राहुल के पिता उन्हें हमेशा से ही क्रिकेटर बनान चाहते थे

उनके पिता का नाम के एन लोकेश और मां का नाम राजेश्वरी हैं

राहुल के पेरेंट्स टीचर रहे हैं

उनके पिता NITK, मैंगलोर के डायरेक्टर और प्रोफेसर रहे हैं

उनकी मम्मी राजेश्वरी मंगलोर यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर हैं

राहुल की एक छोटी बहन भी हैं जिसका नाम भावना है

राहुल अपनी फैमिली के बेहद ही क्लोज हैं