अथिया शेट्टी का जन्म 5 नवंबर 1992 का है
इसके बाद अथिया मेबेलिन न्यूयॉर्क की भारतीय फ्रेंचाइजी की ब्रांड एंबेसडर बनीं
2017 में अथिया शेट्टी अनीस बज्मी की रोमांटिक कॉमेडी मुबारकां में दिखाई दीं
2019 में अथिया को नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ कॉमेडी ड्रामा मोतीचूर चकनाचूर में कास्ट किया गया था
अथिया को हीरो फिल्म के लिए सूरज पंचोली संग बेस्ट जोड़ी का अवॉर्ड मिल चुका है
आथिया की एक्टिंग स्किल्स काबिले तारीफ है