यूपी के दो माफियाओं अतीक और अशरफ अहमद की हाल ही में कर दी गई हत्या



अतीक-अशरफ की हत्या के बाद से चर्चा में आया माफिया शब्द



अतीक और अशरफ को माफिया ब्रदर्स के नाम से भी जाना जाता था



माफिया का मतलब होता है आपराधिक संगठन



इटली में हुआ था माफिया शब्द का सबसे पहले प्रयोग 



इटली में अपराधियों ने अपराध किया था संगठित



अपराध में एक संस्थान की तरह बनाए कई पद



सबसे ऊपर माफिया को गया रखा



ऐसे लोग धमकी, हत्या, ड्रग्स की सप्लाई जैसे कामों में होते है शामिल



दो गुटों के बीच समझौते कराने का काम भी करवाता है माफिया



अलग-अलग देशों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है इन्हें