अतीक और अशरफ की 15 अप्रैल की रात कर दी गई थी हत्या अतीक के पास थी करोड़ों की संपत्ति अब कौन बनेगा माफिया की संपत्ति का अगला वारिस अतीक की पत्नी का नाम है शाइस्ता परवीन शाइस्ता और परवीन के हैं पांच बेटे बेटा उमर और अली जेल में है बंद तीसरे बेटे असद का हो गया है एनकाउंटर दो नाबालिग बेटे बाल सुधार गृह में हैं कैद ऐसे में क्या अतीक की पत्नी शाइस्ता संभालेगी गद्दी? योगी सरकार के आने के बाद अतीक पर शिकंजा कसना हुआ शुरू प्रशासन ने अतीक की 1600 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कर ली है जब्त अभी भी माफिया के पास बची है करोड़ों की संपत्ति