अतीक की मौत के वो आखिरी 61 सेकंड



प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई की गोली मारकर हत्या



मेडिकल टेस्ट के लिए दोनों माफियाओं को अस्पताल ले गई थी पुलिस



पुलिस की जीप से पहले अशरफ उतरा फिर अतीक बाहर आया



अतीक ने जीप से उतरते वक्त किसी को देखकर किया इशारा



घटना के समय दोनों भाइयों के हाथ में लगी थी हथकड़ी



जीप से उतरते ही मीडियाकर्मियों ने माफिया ब्रदर्स को घेरा



पत्रकार के एक सवाल पर अतीक ने कहा- नहीं ले गए तो नहीं गए



फिर अशरफ ने कहा- मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम...



इतना कहते ही हमलावर ने अतीक के कनपटी पर चला दी गोली



गोली लगते ही जमीन पर गिर पड़ा अतीक



फिर दूसरी गोली अशरफ पर चली



अतीक-अशरफ के गिरते ही बरसने लगी ताबड़तोड़ गोलियां



मौके पर ही अतीक और अशरफ की हो गई मौत