15 अप्रैल को अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई



हत्या से पहले अशरफ ने गुड्डू मुस्लिम का लिया था नाम



अशरफ ने कहा था- मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम...



इतना कहते ही हमलावरों ने अतीक की कनपटी पर चला दी गोली



ऐसे में आखिर सवाल यह है कि कौन है गुड्डू मुस्लिम?



उमेश पाल मर्डर मामले में सबसे चर्चित नाम था गुड्डू मुस्लिम



गुड्डू ने ही उमेश पाल के मर्डर की जगह पर कई बार फेंका था बम



गुड्डू मुस्लिम अतीक का था राइट हैंड



कई बड़े अपराधियों के साथ काम कर चुका है गुड्डू मुस्लिम