अतीक अहमद को बुधवार को फिर नैनी सेंट्रल जेल लाया गया.



बुधवार शाम करीब छह बजे अतीक नैनी सेंट्रल जेल पहुंचा.



यूपी पुलिस मंगलवार को साबरमती जेल पहुंची थी.



अतीक अहमद को सड़क मार्ग से लाया गया.



बुधवार को अतीक अहमद को कोर्ट में पेश नहीं जा सका.



पुलिस अधिकारी ने बताया कि देर हो गई, इस वजह से पेशी नहीं हो पाई.



गुरुवार को अतीक को कोर्ट में पेश किया जाएगा.



कोर्ट से अतीक की पुलिस हिरासत मांगी जाएगी.



29 मार्च को अतीक अहमद को साबरमती जेल भेजा गया था.



उमेश पाल अहरण मामले में उम्र कैद की सजा दी गई थी.