प्रयागराज में दहशत का दूसरा नाम था अतीक अहमद इलाहाबाद वेस्ट से 5 बार चुना गया विधायक अतीक की हत्या तक उस पर दर्ज थे 70 से ज्यादा आपराधिक मामले उमेश पाल हत्याकांड मामले का दोषी था अतीक 2005 में हुए उपचुनावों में राजू पाल से हारा था भाई अशरफ चुनाव हारने पर माफिया भाईयों ने कर दी थी राजू की हत्या BSP विधायक राजू पाल की हत्या का गवाह था उमेश पाल 24 फरवरी को अतीक ने की उमेश पाल की हत्या पत्नी समेत बेटों पर दर्ज हुआ मुकदमा एनकाउंटर में मारा गया था अतीक का बेटा असद