माफिया अतीक अहमद और अशरफ की प्रयागराज में हुई थी हत्या तीन हमलावरों ने उतारा था मौत के घाट तीनों को पुलिस ने कर लिया था गिरफ्तार पुलिस कस्टडी में शूटर सनी ने बताई अहम जानकारी दोनों माफिया ब्रदर्स पर लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य नाम हमलावरों ने चलाई थी गोली दिल्ली के जितेंद्र गोगी गिरोह के संपर्क से मिले थे तीनों के हथियार कानपुर का बाबर भी जुड़ा था इसी गैंग से बाबर के जरिये ही गोगी गैंग के संपर्क में आए थे तीनों आरोपी लॉरेंस बिश्नोई का बेहद खास था जितेंद्र गोगी गोगी गैंग ने ही दिया था चैनल की आईडी और कैमरा यूपी पुलिस हमलावरों के दावों को कर रही है वेरिफाई सितंबर 2021 में रोहिणी कोर्ट में जितेंद्र गोगी की कर दी गई थी हत्या