अतीक अहमद का बेटा उमर अहमद शानदार लाइफस्टाइल जीता था



उमर ने इंस्टा पेज पर शानदार गाड़ियों संग दबंग अंदाज में फोटो शेयर की



उमर एशो-आराम की लाइफ और महंगी गाड़ियों का शौक रखता था



उमर की बैंटले, मर्सडीज और लग्जरी गाड़ियों के साथ की तस्वीरें



उमर ने तस्वीर के साथ लिखा- हाथ खाली हैं तेरे शहर से जाते-जाते, जान होती तो मेरी जान लुटाते जाते



उमर ने लिखा- सैलाब ए ज़िंदगी के सहर-ए बढ़े चलो, साहिल पे रहने वालों का नाम ओ निशां नहीं



उमर अहमद रंगदारी के मामले में लखनऊ की जेल में बंद है



पिछले दिनों बदमाशों ने पुलिस की मौजूदगी में 15 अप्रैल को अतीक अहमद की हत्या कर दी थी



13 अप्रैल को अतीक अहमद का छोटा बेटा असद पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था