बेहद स्टाइलिश हैं शाहरुख की फिल्म के डायरेक्टर और उनकी पत्नी
साउथ का ये कपल कोई और नहीं डायरेक्टर एटली और उनकी पत्नी प्रिया हैं
शाहरुख की अपकमिंग फिल्म जवान के निर्देशक हैं एटली
सोशल मीडिया पर एटली कुमार और उनकी पत्नी छाए रहते हैं
इंडियन लुक हो या वेस्टर्न दोनों एक दूसरे को कॉम्प्लीमेंट करते दिखते हैं
यहां एटली ने व्हाइट टीशर्ट ट्राउजर और ग्रे जैकेट कैरी किया है वहीं उनकी पत्नी ऑरेंज टॉप और प्रिंटेड ट्राउजर में हैं
इंडियन लुक में भी दोनों साथ में जंच रहे हैं
एटली और प्रिया हर लुक में फैशन गोल्स सेट करते हैं
हाल ही में प्रिया ने एक बेटे को जन्म दिया है
दोनों शादी से पहले एक दूसरे को 8 साल तक डेट कर चुके हैं