अक्सर मुगल शहजादे दारा शिकोह का जिक्र होता है

वह बादशाह शाहजहां का पुत्र था

दारा शिकोह ने सभी धर्मों के ज्ञानीजनों को इकट्ठा किया था

मुगल साम्राज्य में औरंगजेब को सबसे क्रूर शासक के रूप में जाना जाता है

सत्ता के लिए औरंगजेब ने अपने भाई की हत्या करवा दी थी

30 अगस्त 1659 को औरंगजेब के एक गुलाम ने जेल में उसका सिर काट दिया

जब दाराशिकोह का कटा हुआ सर औरंगजेब ने देखा तो वह फूटफूटकर रोया

हालांकि उसने सल्तनत में ये संदेश नहीं जाने दिया कि वो कमजोर है

उसने सिर काटने वाले गुलाम को इनाम दिया

बाद में उसका भी सिर कटवा दिया