दिल्ली में कई ऐतिहासिक किले हैं

जिसमें से एक है सलीमगढ़ किला

इस किले को लेकर एक अफवाह है

काहा जाता है कि इस किले में आत्माएं रहती हैं

यह किला लाल किले के पीछे है

इसका निर्माण शेर शाह सूरी के वंशज सलीम शाह ने 1546 में करवाया था

उसी के नाम पर इसका नाम सलीमगढ़ पड़ा

औरंगजेब इसका इस्तेमाल कैदियों को फांसी देने के लिए करता था

इसी किले में औरंगजेब ने अपनी एक बेटी को कैद कर रखा था

कैद के 24 दिन बाद भूख-प्यास से उसकी मौत हो गई