जहांगीर के बाद उसका बेटा शाहजहां ने 1628 में तख्त संभाला गद्दी पर बैठने से पहले शाहजहां का नाम खुर्रम था बादशाह बनने के बाद उसको शाहजहां की उपाधि दी गई जिसका अर्थ होता है दुनिया का राजा शाहजहां 1657 में बीमार पड़ गया उसके बीमार पड़ने पर उसके बेटों में उत्तराधिकारी के लिए संघर्ष शुरू हो गया तख्त के लिए औरंगजेब और दारा शिकोह एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए दोनों के बीच 1658 में सामूगढ़ का युद्ध हुआ जिसमें औरंगजेब ने दारा को शिकस्त दे दी उत्तराधिकारी का अंतिम युद्ध देवराई की घाटी में 1659 ई में हुआ इस युद्ध में भी औरंगजेब ने दारा को हरा दिया और उसकी हत्या कर दी गई इस तरह खून की नदियां बहा कर औरंगजेब हिंदुस्तान का छठा बादशाह बना था