आपने औरंगजेब की क्रूरता के कई किस्सें सुने होंगे

क्या आप जानते हैं कि वो अपनी बेटी की मौत का भी जिम्मेदार है?

जेबुन्निसा, औरंगज़ेब और उसकी मुख्य मलिका दिलरस बानो की सबसे बड़ी बेटी थी

जेबुन्निसा को महाराजा छत्रसाल से प्यार हो गया था

औरंगजेब को अपनी बेटी का हिंदू राजा से रिश्ता गवारा नहीं था

काफी समझाने पर भी जेबुन्निसा नहीं मानी

औरंगजेब ने तब उन्हें दिल्ली के सलीमगढ़ किले में नजरबंद करवा दिया

20 साल कैद रहने के बाद रा जकुमारी ने दम तोड़ दिया

मौत के बाद राजकुमारी को तीस हजार बाग में दफन किया गया

कहा जाता है कि उस जगह आज भी राजकुमारी का आत्मा मौजूद है