क्या औरंगजेब ने चीन के हाथों से छीन लिया था कैलाश मानसरोवर



लेखक मोहम्मद जाहिद का दावा है कि 1680 में औरंगजेब ने चीन के आखिरी राजवंश छिंग के शासक को चिठ्ठी लिखी थी



चिठ्ठी में कैलाश मानसरोवर को तत्कालीन भारत को सौंपने की मांग की गई थी



दावा किया जा रहा है कि औरंगजेब को 45 दिनों के बाद भी चिट्ठी का जवाब नहीं मिला



जिसके बाद औरंगजेब ने कैलाश मानसरोवर पर नियंत्रण पा लिया



इस खबर की जब पड़ताल की गई तो पाया गया कि यह पूरी तरह से झूठ है



TOI के मुताबिक, औरंगजेब के शासन में कैलाश मानसरोवर छिंग राजवंश का हिस्सा नहीं था



इतिहासकारों का कहना है कि औरंगजेब ने कभी भी चीन या तिब्बत पर सैन्य कार्रवाई नहीं की



औरंगजेब ने चीन के साथ कोई युद्ध ही नहीं किया था



यही वजह है कि औरंगजेब के कैलाश मानसरोवर को छीनने की बात पूरी तरह से गलत है