मुगल बादशाह औरंगजेब के बारे में ढेरों किताबें और कहानियां लिखी गई हैं

ऐसी ही औरंगजेब की एक खौफनाक कहानी दर्ज है

वह कहानी है औरंगजेब की बेटी जेबुन्निसा की

जेबुन्निसा मुगल बादशाह औरंगजेब की बेटी थी

उनकी अम्मी का नाम दिलरास बानो था

वह औरंगजेब और दिलरास बानो की सबसे बड़ी बेटी थी

पढ़ने लिखने की शौकीन जेबुन्निसा को साहित्य का ज्ञान भी कहा जाता है

उनको एक हिंदू राजा महाराजा छत्रसाल से प्यार हो गया था

ये बात जब औरंगजेब को पता चली तो उसने अपनी बेटी को बहुत समझाया

जेबुन्निसा औरंगजेब की बात नहीं मानी तो बादशाह ने अपनी बेटी को सलीमगढ़ किले में कैद करवा दिया

जहां 20 साल कैद रहने के बाद मुगल शहजादी की मृत्यु हो गई थी