औरंगजेब का असली नाम मुहिउद्दीन मोहम्मद था जिसे आमतौर पर औरंगजेब या आलमगीर के नाम से जाना जाता था औरंगजेब मुगलिया सल्तनत का 6वां सुल्तान था उसने 1658 से 1707 तक शासन किया था वह अकबर के बाद सबसे अधिक समय तक राज करने वाला मुगल शासक था औरंगजेब मुगल साम्राज्य का अंतिम प्रभावशाली बादशाह था उसकी मृत्यु 1707 में हुई थी उसके मरने के बाद से ही मुगल साम्राज्य सिकुड़ना शुरू हो गया था इसका मकबरा खुल्दाबाद औरंगाबाद जिला महाराष्ट्र में स्थित है औरंगजेब के मकबरे को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं