औरंगज़ेब का जन्म 4 नवंबर, 1618 ई. में गुजरात के दोहद में हुआ उसका असली नाम अब्दुल मुज़फ़्फ़र मुहीउद्दीन मुहम्मद औरंगज़ेब बहादुर आलमगीर था वह मुग़ल सम्राट शाहजहां का बेटा था उसने सबसे लंबे समय तक मुग़ल साम्राज्य पर शासन किया था वह 1658 से 1707 तक मुग़ल सम्राट के पद पर रहा उसने कुरान को अपने शासन का अधिकार बनाया 1679 ई.में उसने हिंदुओं पर जज़िया कर लगाया उसने गुरु तेग बहादुर सिंह की हत्या की दिल्ली के लाल क़िले में मोती मस्जिद बनवाई औरंगज़ेब की मृत्यु 4 मार्च सन् 1707 ई. में हुई उसे फ़कीर बुरुहानुद्दीन की क़ब्र के अहाते में दफना दिया गया