औरंगजेब (Aurangzeb) को क्रूर शासक के रूप मे याद किया जाता है

औरंगजेब छठा मुगल शासक था

उसका पिता शाहजहां (Shah Jahan) था

औरंगजेब ने शाहजहां को 8 साल आगरा में कैद कर रखा था

कहा जाता है कि इस दौरान उसने बूढ़े बादशाह को एक विकल्प दिया

शाहजहां को ऐसी चीज का चुनाव करना था जो उन्हें हर रोज़ खाने में परोसी जाए

रिपोर्ट के मुताबिक, शाहजहां ने चना को चुना

चने के गुणों को इसके पीछे की वजह बताया जाता है

उस समय मुगलों के खाने में चना आम सामाग्री था

इसे नाश्ते में खा सकते हैं. इसकी मिठाई भी बनाई जा सकती है.