ऑस्ट्रेलिया में समुद्र तट पर मिला ग्रेट व्हाइट शार्क का आधा हिस्सा



ग्रेट व्हाइट शार्क का ये हिस्सा पोर्टलैंड में मिला है



जो कि समुद्र तट पर बहकर आ गया होगा



ऐसा लग रहा है कि ग्रेट व्हाइट शार्क का आधा हिस्सा खा लिया गया है



जबकि आगे का आधा हिस्सा समुद्र तट पर मिला है



स्काई न्यूज के मुताबिक, इस व्हेल की लंबाई करीब 3 मीटर है



एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस व्हेल पर हमला किया गया है



आशंका है कि यह हमला किलर व्हेल की तरफ से किया गया हो



हालांकि उन्होंने इस बात की पूरे तरीके से पुष्टि नहीं की है



शार्क की इन फोटोज को पोर्टलैंड बैट एंड टेकल ने फेसबुक पर शेयर किया है