कौन है ऑस्ट्रेलियाई सीनेटर, जिसने भगवद् गीता पर हाथ रखकर ली शपथ



भारतवंशी वरूण घोष ने नए सीनेटर पर भगवद् गीता पर हाथ रखकर शपथ ली



वरुण घोष ऐसा करने वाले पहले शख्स हैं, जो पश्चिमी ऑस्ट्रलिया का प्रतिनिधित्व करेंगे



वरुण घोष ने पद पर चुने जाने के बाद कहा कि मुझे अच्छी शिक्षा का सौभाग्य मिला है



घोष का कहना है कि उच्च गुणवत्ता शिक्षा सभी के लिए उपलब्ध होनी चाहिए



वरुण घोष 17 साल की उम्र में पर्थ में लेबर पार्टी में शामिल हुए थे



इस मौके पर ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने उन्हें बधाई दी



पेनी वोंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसके बारे में लिखा



पेनी वोंग ने कहा कि पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया से हमारे नए सीनेटर का स्वागत है



वोंग का कहना है कि वरुण घोष गीता पर हाथ रखकर शपथ लेने वाले पहले शख्स हैं