Force Gurkha 5-door SUV मार्केट में पेश हो गई है कंपनी ने अपने 3-डोर वर्जन को भी अपडेट किया है कंपनी ने 29 अप्रैल से दोनों मॉडल्स की बुकिंग शुरू कर दी है दोनों मॉडल के लुक्स में केवल डोर का फर्क है फोर्स गुरखा में 18-इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं फोर्स गुरखा में सिंगल-स्लैट ग्रिल लगी है इस कार में डुअल एयरबैग का फीचर दिया गया है डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी इस कार में लगा है 9-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम भी कार में शामिल है फोर्स गुरखा की कीमत के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है