कितनी कीमत पर लॉन्च हुई Kawasaki Ninja ZX-4RR?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: www.kawasaki.co.uk

जापानी बाइक मेकर कंपनी कावासाकी ने अपनी बाइक को नए अपडेट के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया है

Image Source: www.kawasaki.co.uk

नई कावासाकी निंजा 77 bhp की पावर और 39 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

Image Source: www.kawasaki.co.uk

Kawasaki Ninja में ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 290 मिमी और रियर में 220 मिमी डिस्क ब्रेक है

Image Source: www.kawasaki.co.uk

इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 9.42 लाख रुपये से शुरू होती है

Image Source: www.kawasaki.co.uk

नई निंजा ZX-4RR को नए कलर आप्शन में लॉन्च किया गया है जोकि लाइम ग्रीन, एबोनी, ब्लिजार्ड व्हाइट हैं

Image Source: www.kawasaki.co.uk

नई कावासाकी निंजा ZX-4RR में 400 cc, लिक्विड-कूल्ड और इनलाइन-फोर इंजन का इस्तेमाल किया गया है

Image Source: www.kawasaki.co.uk

बाइक में 17 इंच के टायर लगे हैं, जिसमें 800 मिलीमीटर की ऊंचाई कि एक लंबी सीट मिलती है

Image Source: www.kawasaki.co.uk

कावासाकी निंजा ZX-4RR की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 15 लीटर है. यह बाइक 24.2 kmpl का माइलेज देती है

Image Source: www.kawasaki.co.uk

Kawasaki Ninja में 4.3 इंच का TFT डीस्प्ले मिलता है. साथ ही इस बाइक का वजन करीब 117 किलोग्राम है

Image Source: www.kawasaki.co.uk