25 साल के इस क्रिकेटर के पास लगी है लग्जरी कारों की कतार क्रिकेट टीम के प्रिंस कहे जाने वाले शुभमन गिल की दुनिया में एक अलग पहचान है शुभमन गिल सिर्फ 25 साल के हैं और इंडियन टीम में अपना अलग रुतबा रखते हैं शुभमन गिल की नेटवर्थ पहले से काफी ज्यादा बढ़ गई है जोकि अब 34 करोड़ रुपये है BCCI में ग्रेड बी कॉनेट्रैक्ट होने के चलते इन्हें हर साल 5 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है क्रिकेट के अलावा शुभमन गिल को उनके लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाना जाता है छोटी उम्र में बड़ी पहचान बनाने वाले शुभमन गिल को लग्जरी कारों का बहुत ज्यादा शौक है ट्रैवलिंग के कारण शुभमन काफी कम ड्राइव कर पाते हैं, लेकिन इनके पास बड़ा कार कलेक्शन है शुभमन गिल के पास 18 लाख रुपये की थार और 80 लाख रुपये की रेंज रोवर है इसके अलावा शुभमन गिल मर्सिडीज बेंज E350 मॉडल की कार भी चलाते हैं जो 1 करोड़ की है