300 km से ज्यादा की रफ्तार पकड़ सकती हैं ये बाइक्स दुनियाभर में तेज रफ्तार बाइक्स का एक अलग क्रेज देखने को मिलता है भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के बाइकर्स तेज रफ्तार बाइक पसंद करते हैं हम आपको तेज रफ्तार बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 300 किमी से भी ज्यादा की रफ्तार पकड़ सकती हैं पहली बाइक डेमन हाइपरस्पोर्ट प्रीमियर है जिसकी टॉप स्पीड 321 किलोमीटर प्रतिघंटा है दूसरी बाइक डुकाटी 1199 पनिगाले है जिसकी टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रतिघंटा है तीसरी बाइक लाइटनिंग LS 218 है जोकि दुनिया की सबसे तेज रफ्तार बाइक्स में शामिल है चौथी बाइक कावासाकी निंजा H2R है जो कि 400 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार तक जा सकती है सबसे तेज रफ्तार बाइक MTT 420RR है जोकि 439 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार तक जा सकती है इस तरह रफ्तार के मामले में ये पांच बाइक्स सड़क पर चलते प्लेन की तरह हैं