कार की सर्विसिंग करवाने जा रहे हैं तो ध्यान रखें ये बातें

सर्विसिंग करवाने से बढ़ जाती है कार की उम्र

खराब हो चुके पार्ट्स का भी चलता है पता

सर्विसिंग करवाते समय अच्छी क्वालिटी का ही ऑयल फिल्टर लगवाएं

सर्विसिंग करवाते समय एयर फिल्टर का रखें ध्यान

समय समय पर बदलवाएं एयर फिल्टर

गाड़ी के स्पार्क प्लग की भी करवा लें सफाई

ब्रेक और सभी लाइट्स को अच्छी तरह कर लें चेक

कार की सर्विसिंग करवाते समय टायर भी चेक करवा लें

सर्विसिंग के दौरान ये ध्यान रखें कि कार का कोई भी जरूरी पार्ट लूज ना रह जाए.